सूखा से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
हमीरपुर । उपायुक्त डा0 ऋचा वर्मा ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। वह बुधवार जिला में सूखा से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों को लेकर उनके चैंबर में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जिला की सभी पेयजल योजनाओं का स्वयं निरीक्षण करें तथा जहां पर भी सफाई तथा पेयजल को लेकर समस्या है उसका तुरंत समाधान करें। जल भंडारण टैंको तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर उनकी साफ -सुफाई सुनिश्चित बनाएं। इसके साथ ही पीलिया तथा अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर सभी सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलों में पेयजल टंकियों के सैंपल लेकर बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जाए। पेयजल योजनाओं तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों में उचित क्लोरीनेशन करने, पेयजल की लीकेज तथा इसका दुरूपयोग रोकने को भी उचित कदम उठाए जाएं।
उपायुक्त ने बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह वनों को आगजनी की घटनाओं से बचाने के लिए उचित कदम उठाएं ताकि प्राकृतिक वन सम्पदा तथा वन्य जीव-जंतुओं का संरक्षण हो सके।