सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने नागरिकों को दी जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी
-विभागीय पार्टी ने लोकगीतों के माध्यम से नागरिकों को सर्दी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने व मौसमी बीमारियों से सावधानियों बारे किया जागरूक
भिवानी। महानिदेशक सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग अमित अग्रवाल एवं उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव हालुवास व गोविंदपुरा में विभाग की भजन पार्टी ने गीतों, भजनों व गानों के माध्यम से आमजन को सर्दी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने व मौसमी बीमारियों से सावधानियों सहित सरकारी की विभिन्न जनकल्याणकारी नितियों की विस्तार से जानकारी दी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन का जीवन स्तर सुधारने के लिए अनेंक लोक हित की नीतियां बनाकर लागू की गई हैं। सभी पात्र नागरिकों को हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसी श्रृंखला में विभाग की प्रचार मंडली ने गांव हालुवास व गोविंदपुरा में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार कर नागरिकों को जागरूक किया।
कलाकार राजीव ,भजन पार्टी लीडर दलबीर, सदस्य राजेश, सुंदर, फुल कुमार व नरेश ने लोकगीतों के माध्यम से बताया कि हरियाणा सरकार ने समाज की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हंै। जिनमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आधुनिक कृषि यंत्रों के लिए अनुदान योजना, आयुष्मान चिरायु कार्ड, बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्घि योजना, वृद्घजनों व विधवा की पेंशन आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हर घर के लिए अब जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसलिए परिवार पहचान पत्र अपने गांव के सीएससी सैंटर में जाकर अपडेट करवा लें।
प्रचार मंडली ने जनकल्याणकारी नीतियों के अलावा नागरिकों को बताया कि इन दिनों सर्दी का मौसम जोरों पर है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में दमा, श्वांस के रोगियों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। घर में बुजुर्गों को रूम हीटर या अलाव जलाकर पास में रखना चाहिए, वह भी पूरी रात को नहीं, केवल दिन में ही इसका प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इन दिनों में बच्चों का भी सर्दी से बचाव रखना जरूरी है। घर में सिर पर टोपा, गले मेें मफलर, हाथों में दस्ताने व पांवों में जुराब पहन कर रखनी चाहिए। अपना बचाव रखना चाहिए और कोई भी बीमारी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवानी चाहिए। इस दौरान सरपंच सोमबीर उर्फ सोनू, जगदीश, प्रवीन, अजीत, राजेन्द्र, राजल, पृथ्वी, ओमप्रकाश, सतप्रकाश, रामकुमार सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।