सेक्टर 12 ए के निवासियों ने गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग की

श्री गुरु सिंह सभा पिछले 20 सालों से कर रही है संघर्ष

पंचकूला। सैक्टर 12ए और रैली गांव की सिख संगत और श्रद्धालु पिछले काफी समय से गांव के पास गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर श्री गुरु सिंह सभा पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग को लेकर श्री सिंह सभा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान श्री सिंह सभा के जनरल सचिव जगमोहन सिंह ने बताया कि वे इस गांव के मूल निवासी है और पिछले 15-20 साल से गांव के गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग करते आ रहे है। इसके लिए समय समय पर प्रशासन को पत्र लिखकर जगह की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर वर्ष 2009 में हुड्डा को पत्र लिखा गया था, जिसका जवाब मिला कि जब भी पॉलिसी बनेगी आप प्लॉट के लिए आवेदन करना देना । वर्ष 2011 में प्लाट निकले और श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी आवेदन कर उस समय के विधायक से सिफारिश करवाकर पत्र भेजा गया लेकिन उस समय प्लाट नहीं मिला।

जिसके बाद जितनी बार भी हुड्डा द्वारा प्लाट निकाले गए श्री गुरु सिंह सभा ने हर बार प्लाट के लिए आवेदन किया, लेकिन गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह नहीं मिली। जिसके उपरांत 2019 चिट्ठी लिखकर विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी से मार्क करवाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री जी को भेजी गई। लेकिन समय बीतता गया पर जगह नहीं मिली। उसके बाद 15 फरवरी 2022 को प्रशासन को पत्र लिखा , जिस पर हुड्डा के मुख्य प्रशासक ने कहा कि रिवाइज करवाकर प्लॉट अलॉट करवा दिए जाएंगे आप हमे साइट बताओ। जिसकी बाद श्री गुरु सिंह सभा ने प्रशासन से बात करके प्लाट आई -21 चिन्हित करके प्रशासन को बताया। जिसके बाद हुड्डा के मुख्य प्रशासन ने अधिकारियों से साईट संबंधी जानकारी मांगी, तो अधिकारियों ने साईट विवादित बताते हुए कहा कि इसमें मंदिर द्वारा कब्जा किया हुआ है। जिसके बाद श्री गुरु सिंह सभा ने प्रशासन कहा कि आप हमे जगह अलॉट कर दे और हमें मंदिर से कोई एतराज नहीं या फिर प्लाट को री-प्लान कर दिया जाए जिस पर प्रशासन ने अपील को मानते हुए इस प्लाट को री-प्लान करके 30मीटर x 30 मीटर का प्लाट बनाकर विज्ञापन जारी कर दिया। जिसके बाद श्री गुरु सिंह सभा द्वारा मार्जिन मनी भर दी। इसके साथ ही प्रजापति समाज ने भी इस प्लाट के लिए अप्लाई कर दिया। उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में दोनों कमेटियों को बुलाया गया।

उस मीटिंग में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्रशासन से अपील की गई कि प्रजापति समाज ने केवल भवन बनाना है जोकि शहर के किसी भी सेक्टर में बनाया जा सकता है लेकिन यह गांव के लोगों की आस्था का सवाल है और गुरुद्वारा साहिब दूसरे सेक्टर या दूरदराज इलाके में नहीं बनाया जा सकता। लेकिन प्रशासन ने इस प्लॉट की प्रोसिडिंग प्रजापति समाज के हक में दे दी जिसके रोष में गांव की संगत ने यहां शेड डालकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश कर दिया जिसे प्रशासन कब्जा बता रहा है। उन्होंने कहा कि पलट नंबर 18-19 में पिछले कई सालों से लंगर लगाया जा रहा है अगर कब्जा करना होता तो वे वहां कब्जा करते। जनरल सचिव जगमोहन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिख समाज कोई भी गलत काम नहीं करना चाहता हम प्रशासन से अपील करते है कि यह जगह उन्हें ही अलाट कि जाए। उन्होंने कहा कि उनके गांव के जगह पर ही सेक्टर को बनाया गया है इस कारण उनका पहला हक बनता है।

इस मौके श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, उपप्रधान सुरिंदर सिंह, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर – 7 पंचकूला कमेटी के प्रधान कंवरपाल सिंह दुआ, उपप्रधान प्रोफेसर गुरिंदर सिंह , गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 12 पंचकूला के प्रधान कर्नल दिलीप सिंह, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 पंचकूला से बाबा अबधू सिंह, गुरुद्वारा साहिब फतेहपुर कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह, गुरुद्वारा साहिब अभयपुर कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह, गुरुद्वारा साहिब गांव कुण्डी के प्रधान राणा, गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब ढकोली कमेटी के प्रधान नंबरदार तेजिंदर सिंह, निहंग जत्थेबंधी बाबा सेवक सिंह सकेतड़ी, भूपिंदर सिंह भूपिंदर सिंह प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकुला, जगजीत सिंह उप-प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकूला , मलविंदर सिंह बेदी (शिरोमणि अकाली दल) नाड़ा साहिब , काका राम प्रधान शिव मंदिर कमेटी रैली , भगत नायब सिंह गुग्गा माड़ी कमेटी प्रधान रैली, कीर्तन स्त्री सिंह सभा रैली, गुरजंट सिंह रैली, इंद्रजीत सिंह, हरविंदर, अमरीक सिंह, गुरध्यान सिंह, स्वर्ण सिंह ठेकेदार, बलवंत सिंह, जंग सिंह, जनक सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, कृष्ण नंबरदार, राम सिंह नंबरदार, निर्मल सिंह सेक्टर 12ए, मोहन सिंह समेत सेक्टर 12ए और रैली गांव की संगत मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.