सेक्टर-15 को मिली बड़ी सौगात, अटल लाइब्रेरी खुलने से मिलेगा बच्चों को लाभ

पंचकूला। सेक्टर-15 में अटल लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जय कौशिक ने महापौर का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, युवा, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि चुनाव के दौरान वार्ड पार्षद जय कौशिक ने सेक्टर-15 के निवासियों से अटल लाइब्रेरी स्थापित करने का जो वादा किया था, वह आज साकार हो गया है। यह लाइब्रेरी क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए शांत और संसाधन युक्त वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल सकें।
वार्ड पार्षद जय कौशिक ने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल लाइब्रेरी से न केवल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और शैक्षणिक तैयारी में सहायता मिलेगी, बल्कि यह लाईब्रेरी पढ़ने की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगी। नगर निगम पंचकूला के वार्ड नंबर-05, सेक्टर-15 में व्यापक स्तर पर विकास कार्य प्रस्तावित ही नहीं, बल्कि चरणबद्ध रूप से करवाए भी जा रहे हैं। इन कार्यों के अंतर्गत सेक्टर-15 स्थित रविदास भवन में अतिरिक्त कक्ष (कमरा) निर्माण का अनुमान तैयार किया गया है। क्लीनिक साइट नंबर-1 एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बीच 60 मिमी मोटे इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक बिछाने के साथ-साथ सेक्टर के विभिन्न स्थलों पर इंटरलॉकिंग टाइलों की मरम्मत की जा रही है। आयरन मार्केट में प्लॉट नंबर-1 से 4 के सामने नई इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने तथा मकान नंबर 1532, 1533, 1169 और 1170 के पास दो नए पार्कों का निर्माण, सेक्टर-15 के विभिन्न पार्कों की मरम्मत एवं अनुरक्षण, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 में भगवान श्री परशुराम चौक का नवीनीकरण तथा आयरन मार्केट (रेहड़ी मार्केट) में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शामिल है। अमरटैक्स लाइट से लेबर चौक तक सड़क का सौंदर्यीकरण, सर्विस रोड व फुटपाथ की मरम्मत, पार्कों में ओपन जिम उपकरण, बेंच, एलईडी लाइटें, हाई मास्ट स्ट्रीट लाइटें, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सीबीडी कार्य, बिटुमिनस सड़कों का सुदृढ़ीकरण और पार्किंग की विशेष मरम्मत भी करवाई जा रही है। साथ ही सामुदायिक केंद्र व पार्कों का सौंदर्यीकरण, खेल सुविधाओं का विकास तथा प्राप्त शिकायतों के आधार पर वार्षिक मरम्मत कार्य भी सेक्टर-15 में निरंतर प्रगति पर हैं, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.