सेक्टर-6 में धूमधाम से मनाया करवा चौथ पर्व

पंचकूला। करवा चौथ के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित महापौर कुलभूषण गोयल के निवास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर घर को सुंदर रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण में त्यौहार की उमंग और खुशियों की चमक दिखाई दी। महापौर की धर्मपत्नी अंजू गोयल और पुत्रवधू नेहा गोयल की सहेलियाँ पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी घर पहुंचीं और मिलकर करवाचौथ का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया।
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर चाँद के दीदार से पहले पूजा-अर्चना की और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। कार्यक्रम में सौंदर्य, संगीत और आत्मीयता का सुंदर संगम देखने को मिला। अंजू गोयल और नेहा गोयल ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और एक-दूसरे को करवाचौथ की शुभकामनाएँ दीं। महापौर कुलभूषण गोयल ने भी उपस्थित सभी महिलाओं और परिवारजनों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि करवाचौथ भारतीय संस्कृति की पारिवारिक एकता और प्रेम का प्रतीक है। कार्यक्रम हर्षोल्लास और पारिवारिक सौहार्द के माहौल में संपन्न हुआ।