सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने नासिक में नेशनल वेटरन्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते

चंडीगढ़:सीएएमएस दिल्ली कैंट में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित कादियान ने नासिक में नेशनल वेटरन्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते। 400 मीटर कांस्य, 800 मीटर गोल्ड, 1500 मीटर कांस्य और 4X 100 मीटर रिले गोल्ड, 4X400 मीटर रिले गोल्ड, 4X 100 मीटर मिक्स रिले गोल्ड मेडल जीते |

Leave a Reply

Your email address will not be published.