सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड एंबेसडर होंगी मेवात की लाडो
जींद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंसदीदा अभियान सेल्फी विद डॉटर की ब्रांड एंबेसडर मेवात की लाडो होंगी। शनिवार को बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया कि मेवात की लाडो को ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए नॉमिनेशन फार्म 10 जून से उपलब्ध करवाए जाएंगे और ज्यूरी के द्वारा उनका आंकलन कर साक्षात्कार करके 28 जून को घोषणा की जाएगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान के बारे मन की बात कार्यक्रम में तारीफ की थी। उन्होंने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का मतलब सिर्फ एक फोटो तक सीमित नहीं है बल्कि उसका अर्थ है कि लड़की के चेहरे पर मुस्कान आए और मुस्कान तब आएगी जब वह शिक्षित हो, आर्थिक तौर पर मजबूत हो, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। मेवात जिले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे संभावनाओं वाला जिला अभी बोला है और चूंकि वे राष्ट्रपति भवन के स्मार्टग्राम परियोजना पर लगभग 3 साल से काम कर रहे हैं तो उन्होंने पाया कि यहां महिलाओं की शिक्षा स्तर बहुत ज्यादा कम है। अब मेवात से ब्रांड एंबेसडरबना कर मेवात से महिला सशक्तिकरण की आवाज को देशभर में फैलाने का काम किया जाएगा। बाकायदा ब्रांड एंबेसडर को पीएम से मिलवाने का काम भी किया जाएगा।