सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) ने गांवों की 25 महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें

9 दिवसीय आवासीय स्वावलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न
कैथल। सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से हुडा पुंडरी में नौ दिवसीय आवासीय स्वावलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर 25 गांवों की 25 महिलाओं को सिलाई मशीनों के साथ साथ प्रशिक्षण पत्र भी प्रदान किए गए। कैथल के प्रमुख समाजसेवी सुरेश कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल ने की। इस अवसर पर सुरेश गर्ग ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने में सेवा ट्रस्ट अहम भूमिका निभा रही है। इसे ग्रामीण महिलाओं को अपने पांवों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा। ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होगा और वे अपनी आजीविका कमाने में सक्षम होंगी। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर राज कुमार गर्ग, जिला कोऑर्डिनेटर कुरुक्षेत्र पवन मित्तल, सिलाई स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा, उषा इंटरनेशनल से सचिन बेदी, प्रोग्राम मैनेजर, अनामिका शर्मा,अनुदीप प्रशिक्षका, जस्तार केसरी, ,योगेश गर्ग, रमेश शर्मा, बलराज बंसल, मुकेश बंसल, निर्मल सिंह, सतीश सिंगला, प्रभात गोयल, दिलबाग सिंह, मास्टर रमेश , वीना सेठी, राजबाला गर्ग, सुनीता देवी, बबीता सिंगला, शालू मित्तल,अनीता फतेहपुर, रेखा म्योली, रजनी धेरडू, मंजीत , ज्योति बरसाना, मीना आहुँ, पूनम, सरिता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.