सेवा ट्रस्ट यू.के. (भारत) द्वारा पूंडरी मे 50 आशा वर्करो को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

कैथल। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यू.के. (भारत) द्वारा पूंडरी में 50 से ज्यादा आशा कर्मचारियों को उनके कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला ई-लर्निंग को-ऑर्डिनेटर राजकुमार गर्ग ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में जो कार्य किए वो बहुत ही सहरानीय हैं। सभी आशा कर्मचारियों ने इस काल में समाज के लिए अपने स्वस्थ की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाया। उन्होंने बताया ट्रस्ट कि तरफ से आशा कर्मचारियों के बच्चो को निशुल्क में 3 साल के लिए बाईजू एप को उपलब्ध करवाने और उनको कैरियर चुनने में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। ट्रस्ट ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त सफाई कर्मचारियों को डाबर का इम्युनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर सतबीर गोपारा ने ट्रस्ट का इस उत्तम कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर रमेश कुमार, श्रवण सिंगला, बलराज बंसल, विनोद बंसल, अधिवक्ता मुकेश बंसल, निर्मल कुमार, अमित बत्रा, रजत छाबड़ा, कंवरजीत वालिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.