सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के तहत भाजपा ने किया लाभार्थियों से सम्पर्क जामा मस्जिद में लगाया टीकाकरण कैम्प

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के तहत भाजपा चंडीगढ़ द्वारा आज पार्टी के मेडिकल सेल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज आयोजित किए गए कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में मलोया कॉलोनी में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात की व कॉलोनी में मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस बंदुला, रवि रावत आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से सेक्टर 20 की जामा मस्जिद में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए पोलियो की दवा व इंजेक्शन लगाए जाने के कैम्प का आयोजन किया। इस कैंप में हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से मास्टर ट्रेनर हाजी रहमुदीन, नसीम अहमद, हाजी जाहिर साहब, परवेज शेख और चंडीगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमजद चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.