सैक्टर 15 में लगा मुफ्त योगा शिविर
पंचकूला| मुकेश अग्रवाल जो पतंजलि योग समिति सेंट्रल पंचकूला के मीडिया प्रभारी हैं ने सैक्टर 15 में मुफ्त योग शिविर कैंप का आयोजन किया | जिसमें कई योग आसनों व प्राणायाम सिखाया गया | अग्रवाल ने कहा कि रोजाना सुबह अगर दिन की शुरुआत योग से की जाये तो काया चमक जाती है | उन्होने इसके लाभ बताते हुये कहा कि ऐसे योग शिविर समय समय पर लगाते रहते हैं |