सोशल मीडिया पर छाई हरियाणा की इस बच्ची की जलभराव पर रिपोर्टिंग
नई दिल्ली । हरियाणा के कुरुक्षेत्र की एक बच्ची की रिपोर्टिंग ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है । दरअसल 11 साल की बच्ची ने कुरुक्षेत्र की गलियों में लबालब भरे पानी पर रिपोर्टिंग की।
हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।. लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। गांव के लोगों की खेती का नुकसान हो रहा है और इसी बाबत इस छोटी सी बच्ची की रिपोर्टिंग सबको हैरान कर रही है।बच्ची के इस वीडियो को चिगुरु प्रशांत नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में बच्ची कह रही है कि आप देख सकते हैं कि पानी बहुत तेजी से बह रहा है और मैं सही से चल भी नहीं पा रही हूं।वीडियो में बच्ची पानी से घिरे घर की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही है। वो बताना चाह रही है कि पानी रोकने के लिए सीमेंट से भरी हुई बोरियां रखी हुई हैं।
प्रशांत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मैं इसकी आवाज अधिकारियों तक पहुंचने की उम्मीद करता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं कि लड़की ने अपनी कला से सभी पत्रकारों को मात दे दी है।लोग बच्ची की इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं. इतनी कम उम्र में इतनी बेहतरीन रिपोर्टिंग वाकई काबिल ए तारीफ है।
उल्लेखनीय है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी बच्ची की रिपोर्टिंग की वीडियो इस तरह से वायरल हुई हो।. इससे पहले उत्तराखंड की साक्षी उनियाल की अपने गांव की खूबसूरती की रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कई महीनों तक लोग इस बच्ची के वीडियो को शेयर करते रहे। वीडियो में साक्षी अपनी गाय, बछड़ों, गांव में मौजूद घरों, खेत खलिहानों और उनके गांव से दिखने वाले पहाड़ों से दर्शकों का परिचय करवाती हुई नजर आईं। वीडियो में साक्षी अपनी दोस्तों को भी कैमरे पर आने को बोलती हैं।