स्ट्रीट वेंडरों के जीवन में आर्थिक सुधार लाने के लिए विशेष शिविर 16 फरवरी तक
स्ट्रीट वेंडरों के जीवन में स्वनिधि योजना से खुल रहा है समृद्घि का द्वार
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में स्वनिधि से समृद्घि योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नगर परिषद सचिव अशोक कुमार ने की। ये शिविर 16 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान नगर परिषद सचिव अशोक कुमार ने कहा कि स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों के जीवन उत्थान में बहुत ही कारगर साबित हो रही है और इससे उनके परिवार में समृद्धि के द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके स्वजन को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की आठ प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, वन नेशन-वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला भिवानी के सभी स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। ये विशेष शिविर 16 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। शहरी स्थानीय निकाय के टीएफआई अरूण कटारिया ने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि एक बहुउद्देशीय योजना है जिसके तहत पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों व उनके परिवार के सदस्यों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। एसएमआईडी ज्योति पांचाल ने कहा कि इस योजना के तहत एक ही मंच से रेहड़ी पटरी वाले परिवार को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक राहुल कुमार, बैंक ऑफ बड़ोदा से अशोक कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से राकेश कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रिक विभाग से निरीक्षक नवीन कुमार, लेबर विभाग के इंस्पेक्टर रवि कुमार, उमेश कुमार, संजय कुमार, शक्ति वैद्य, आशीष कुमार व सुखविन्द्र सहित अनेक स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे।