स्थानीय स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

सोलन। उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने गत दिवस अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत गठित ज़िला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति, प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा दिव्यांगजन अधिकार संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत गठित ज़िला स्तरीय समिति एवं राष्ट्रीय न्याय अधिनियम के अंतर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की।
उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत पंजीकृत मामलों की समीक्षा की। उन्होंने 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को 15 सूत्रों पर गम्भीरता से कार्य करने तथा मामलें में की गई प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिए।
ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ज़िला के विभिन्न न्यायालयों में कुल 53 मामलें विचाराधीन है जबकि 05 मामलों में निर्णय हो चुका है। इसके अतिरिक्त इस त्रैमास में 05 मामलों में अधिनियम की धारा डिलीट होने के कारण मामलें बन्द हुए है।
बैठक में स्थानीय स्तरीय समिति की समीक्षा के दौरान उक्त समिति को आगामी 03 वर्षों के लिए पुनर्गठित करने के लिए अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर ज़िला न्यायवादी एम.के. शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सोलन डॉ. साहिल अरोडा, पुलिस उप अधीक्षक बद्दी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, ज़िला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश नेगी, गणपति एजुकेशन सोसाईटी के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.