स्नेचिंग के दो आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

जगदीप (हिंद जनपथ) पंचकूला। क्राइम बांच ने स्नेचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी पंचकूला कमलदीप गोयल ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 26, पंचकूला की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नैचिंग के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। गोयल ने बताया कि  गत कुछ सप्ताह से शहर मे बढ़ रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला अमन कुमार को जांच सौंपी गई जिसपर कार्यवाही करते हुए दिनांक 11 मई 2019 धारा 379-बी, 120-बी थाना सेक्टर 5 पंचकुला मे दो आरोपियों कवि बिस्ट पुत्र कुन्दन सिंह वासी रानी खेत, थाना नैनीताल, उतराखंड हाल प्त 315, गांव कांसल (मोहाली) एवं अतुल ठाकुर सेक्टर 4, चण्डीगढ़ को अपराध शाखा सेक्टर 26 की टीम उपनिरीक्षक सुरेन्द्र , सउनि विनोद, प्रसि प्रदीप, प्रसि अनिल तथा गिरफ्तार किया गया है । जिसमें दोनो आरोपियान ने दिनांक 11 मई 2019 को रचना से सैक्टर-21 से दोपहर 3 बजे के आस-पास स्कुटी पर सवार होकर पर्स स्नैच किया था । जिसमें 7000 रूपये नकद, एक सोने की चैन व एक जोडी कानो के टोप्स थे । जिस दौरान आरोपियान ने रचना को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया था जिस कारण रचना को काफी चोटे भी लगी थी ।

कमलदीप गोयल ने बताया कि दोनो आरोपियान छीनाझपटी की अन्य वारदातो मे भी शामिल रहे है जिसमें 21 मई 2019 धारा 379-बी थाना सै0-5 मे सै0-7 से एक महिला से पर्स छीना, अभियोग संख्या 32 दिनांक 09 मई 2019 धारा 379बी, थाना सेक्टर 4 से महिला से पर्स छीना तथा दिनांक 09 मई 2019 को ही सेक्टर 15 मे दो औरतो से पर्स छीनने का प्रयास किया व इसके अलावा भी अन्य घटनाओं में शामिल रहे है । दोनो आरोपी नशे के आदी है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये ही स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देते थे । दोनो आरोपी छीने गये पैसो से दिल्ली जाकर ड्रग्स खरीदकर अपनी नशे की लत को पूरा करते थे ।  दोनो आरोपियो की आपस मे जान-पहचान लगभग एक साल पहले हुई थी । जिसमे आरोपी कवि बिस्ट पहले भी तथा स्नैचिंग के कुल 8 मामलो मे संलिप्त रहा है जो विचाराधीन न्यायालय है तथा वह लगभग दो माह पहले ही बुडैल जेल से जमानत पर आया था तथा आते ही अपने नये साथी अतुल ठाकुर के साथ मिलकर वारदाते करनी शुरू कर दी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.