स्मार्ट टीवी के जरिए पति-पत्नी की निजता के हनन के मामले में सख्त कार्रवाई करें सरकारः नायडू

नई दिल्ली । बेडरुम में लगी स्मार्ट टीवी के जरिए पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों के सार्वजनिक होने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 राज्यसभा में बुधवार को शून्यकाल की कार्रवाई के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमर सांबले ने इस मामले को जोरदार ढ़ंग से उठाते हुए कहा कि बेडरूम में लगा स्मार्ट टीवी पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों की रिकार्डिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कई ऐसे उपकरण हैं जिनका हम दैनिक जीवन में सहजता से इस्तेमाल कर रहे हैं, किंतु ये जासूसी कर रहे हैं।

सांबले ने कहा कि हाल ही में सूरत के एक दंपत्ति के अंतरंग संबंधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि उनके बेडरूम में लगा स्मार्ट टीवी को हैक कर बेडरूम की गतिविधियों का वीडियो बना लिया गया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारी निजता का हनन कर रहे हैं। सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.