स्वच्छता अभियान: जि में चलेगा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान
भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला परिषद के सीईओ कुशल कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ श्री कटारिया ने स्वच्छता एवं सही पोषण की शपथ भी दिलवाई।
बैठक को संबोधित करते हुए डीआरडीए एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जिला में स्वच्छता के लिए गांवों में अनेक गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य सहित पंचायती राज संस्थाओं के पूर्व में रहे प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा। इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को गांवों में स्वच्छता अभियान के लिए जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 16 सितंबर को गंदगी वाले जगहों की साफ-सफाई की जाएगी। इसी प्रकार से 17 सितंबर को पंचायत विभाग के साथ-साथ शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अधिकारी व पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा कचरा निष्पादन के लिए जरूरी जगहों के निर्माण बारे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 19 सितंबर को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान प्लास्टिक आदि ठोस कचरे के निष्पादन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
सीईओ ने बताया कि 20 सितंबर को जलघर, तालाब आदि के आसपास स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। 21 सितंबर को ग्राम सभाएं आयोजित कर ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने बारे जागरूक किया जाएगा। 22 सितंबर को ग्रामीणों को जूट व कपड़े के थैले के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार से 23 सितंबर को पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों से ओडीएफ प्लस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को पंचायत व शिक्षा विभाग द्वारा स्लोगन राइटिंग व स्वच्छता को लेकर शपथ दिलवाई जाएगी। 25 सितंबर को विद्यार्थियों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चेतना रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्लास्टिक आदि कचरे को नहीं जलाने व गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने बारे जागरूक किया जाएगा। 26 सितंबर को पंचायत विभाग द्वारा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए सोखता गड्डा/कंपोस्ट पिट के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में सोखता गड्डा/कंपोस्ट पिट के लिए जरूरी जानकारी दी जाएगी। 28 सितंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा कचरे के सही निष्पादन बारे जागरूक किया जाएगा। 29 सितंबर को पंचायत विभाग द्वारा गांवों में सडक़ व फिरनी की जगहों पर कचरे का उठान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा तथा दो अक्टूबर को स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक स्थानों से पॉलिथीन आदि का उठान किया जाएगा। सीईओ ने सामाजिक-धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं से इस अभियान में अपना बढ़ चढक़र योगदान देने की अपील की है ताकि जिला को गंदगी से मुक्त कर स्वच्छ बनाया जा सके।
बैठक में कार्यकारी अभियंता पंचायती राज सुदेश कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, रविन्द्र दलाल, रेनू लता, परियोजना कार्यक्रम अधिकारी दर्शना मालवाल, प्रवीन बजाज, आरएफओ ओमप्रकाश पिलानिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी धूप सिंह आर्य, राजपाल सांगवान, प्रमानंद, रघुबीर सिंह, अनीता बाई, सीडीपीओ राज मक्कड़, विभूति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।