स्वर्गीय अमित शर्मा की धर्मपत्नी की अगुवाई मे उनके सैंकड़ों समर्थकों ने की आम आदमी पार्टी की जनसभा

चंडीगढ़ । मनीमाजरा के समाजसेवी स्वर्गीय अमित शर्मा की धर्मपत्नी सुमन अमित शर्मा  की अगुवाई मे अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ इंद्रा कॉलोनी वार्ड नंबर-4 मे की आम आदमी पार्टी की कि जनसभा।जिसमे भारी जनसमूह आया।सुमन शर्मा को सैकड़ों की संख्या में मौजूद नारी शक्ति व मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।गौरतलब है कि स्वर्गीय अमित शर्मा ने पिछले निगम चुनावों में आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था व हज़ारों वोट हासिल करते हुये प्रतिद्वंदियों में घबराहट की स्थिति पैदा कर दी थी |कार्यक्रम में दिल्ली से आये ओब्जरबर नाडु  ,  हरमोहंन धवन पूर्व मंत्री, शास्त्री नगर सहयोग पार्टी के प्रेसिडेंट मनप्रीत सिंह नोनी, शास्त्री नगर के  वाईस प्रधान कुलदीप, इरशाद, माया राम, सुशील, रांझा के साथ  इंदिरा कॉलोनी और किशनगढ़ के समाजसेवी भी बढ़- चढ़ कर साथ आए और अपना समर्थन दिया। वार्ड नंबर-4 से आप पार्टी के टिकट की प्रवल दावेदार सुमन अमित शर्मा ने केजरीवाल सरकार की 20000 लीटर पानी फ्री, शिक्षा- स्वास्थ्य, दिल्ली में सर्वाधिक बुढ़ापा पेंशन, बसों में फ्री सफर, फरिश्ते योजना जैसी अभूतपूर्व योजनाओं के बारे मे बताया। मंच से पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं कर्मठ नेताओं द्वारा जनता को काम की राजनीति का वादा किया गया।इस कार्यक्रम में सैंकडो की संख्या में लोग शामिल हुए।  चंडीगढ़ के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने  वरुण शर्मा को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। वरुण शर्मा के पिता चंद्र शर्मा जिन्होने अपने माता व पिता की याद मे लाखो रुपए लगा कर सुभाष नगर मनीमाजरा मे बहुत ही सुंदर श्री साई बाबा जी का मंदिर बनवाया है। और आज आम आदमी पार्टी मे शामिल हुए  वरून शर्मा ने अपनी प्राइवेट नोकरी मे से 3 साल मे 78000/- रुपए जमा किये थे जो की सभी के सभी उन्होंने साई मंदिर निर्माण मे लगा दिये । ये कार्यक्रम स्व  अमित शर्मा के बड़े भाई सोनू शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।इसके साथ ही मंच का संचालन कर रहे  अजय शर्मा, सोनू शर्मा,   व वरिष्ठ नेता  हरमोहन धवन व नाडु ने चंद्र शर्मा (संस्थापक साईं मंदिर, सुभाष नगर) को अपने माता- पिता की याद में बनवाये गए श्री साईं मंदिर के लिये फूलों की माला उनके गले में डाल कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.