हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों व मदरसों में हो: कैलाश विजयवर्गीय
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के स्कूलों व मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने की बात कही है। उन्होंने दिल्ली के चुनाव की जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई तो दी साथ में हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जरूर करवाने का भी सुझाव दे डाला। कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ट्वीट कर के कहा कि बजरंगबली की कृपा से अब दिल्ली के बच्चे वंचित नहीं रहने चाहिए।बता दें कि दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करना और हनुमान मंदिर के दर्शन करने का दृश्य काफी चर्चित रहा है। यही नहीं चुनाव में जीत के बाद भी अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे थे।