हरियाणा के चावल खरीदने के लिए ओमान के नवाब ने दिखाई दिलचस्पी

सीएम खट्टर से की मुलाकात
चंडीगढ़। देश का अन्न भंडार कहे जाने वाले हरियाणा से अब भारत के साथ ही बाहरी देश भी अपनी अनाज की डिमांड पूरी करने की उम्मीद रखने लगे हैं। तभी तो ओमान के ओमान के शाही परिवार के सदस्य सैयद नवाब बिन बरघाश अल सईद ने सीएम मनोहर लाल से कहा कि हरियाणा अपने यहां पैदा होने वाले फूड ग्रेन का खुलकर निर्यात करें। इसके लिए ओमान की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने भारत के कुशल युवाओं के लिए ओमान में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की भी बात कही। दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर ओमान के नवाब से मुलाकात की थी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई। इस बैठक में बासमती चावल के निर्यात और प्रदेश के कुशल मैनपावर के लिए उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। इसके अलावा निवेश और व्यापार बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। मुलाकात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रदान कर उन्हें विदेश में रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है। हरियाणा में विदेशी निवेश को आकर्षित करने व व्यापार बढ़ाने के लिए प्रदेश में अलग से विदेश सहयोग विभाग बनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सय्यद नवाब बिन बरघाश अल सईद को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.