हरियाणा पुलिस का हैड कांस्टेबल 5 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा विजिलेंस की पंचकूला टीम ने यमुनानगर के रादौर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।रिश्वत के साथ पकड़ा गया हैड कांस्टेबल अजय सिंह राणा पहले यमुनानगर की हमीदा चौंकी में तैनात था। विजिलेंस की टीम ने पूरी कार्रवाई गांव जुब्बल के रहने वाले जय कुमार की शिकायत पर की है। डयूटी मजिस्ट्रेट पंचकूला रोडवेज के जीएम रविंद्र पाठक रहे।

जानकारी के अनुसार गांव जुब्बल निवासी जय कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उनके दादा के साथ गत चार नवंबर दुर्घटना हो गई थी। दुर्घटना के बाद उनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में जांच हैड कांस्टेबल अजय देख रहे थे। आरोप है कि इस दौरान हैड कांस्टेबल अजय ने कोर्ट में चालान पेश करने में देरी करनी शुरू कर दी। वह चालान पेश करने की एवज में उससे कुछ पैसों की मांग कर रहे थे। उसने कुछ पैसे पहले अजय को दे भी दिए थे। मगर वह पांच हजार रुपये और मांग रहा था। परेशान होकर जय कुमार ने शिकायत विजिलेंस टीम को दी। टीम ने शुक्रवार शाम आरोपित को रादौर के बुबका रोड पर रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हैड कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम अपने साथ ले गई है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.