हरियाणा पुलिस ने फेमस अभिनेत्री युविका चौधरी को किया गिरफ्तार

युविका ने हांसी में पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण अनुसूचित जाति समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी

चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह के बाद अब बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और बिग बॉस में काम कर चुकीं युविका चौधरी को गिरफ्तार किया। युविका चौधरी ने हरियाणा के हांसी में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस ने युविका को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उससे डीएसपी कार्यालय हांसी में बैठाकर पूछताछ की। डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि 3 घंटे पूछताछ करने के बाद युविका चौधरी को पुलिस बेल पर छोड़ दिया गया।आत्मसमर्पण के समय युविका चौधरी के साथ उनके पति प्रिंस नरूला भी नजर आए। बता दें कि युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी।युविका की इस हरकत के बाद अनुसूचित जाति अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी मे अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद युविका ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था।इसके बाद युविका ने हिसार की अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे 11 अक्तूबर को विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था।इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने युविका को राहत देते हुए उसे अंतरिम जमानत दे दी थी और जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे। अब पुलिस युविका चौधरी के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में चालान पेश करेगी जहां पर उसे नियमित जमानत करानी पड़ेगी।लेकिन अदालत में युविका चौधरी के खिलाफ आरोप साबित हुए तो उसे 5 साल तक की सजा भी हो सकती है। युविका के अलावा शिकायतकर्ता रजत कलसन ने युवराज सिंह और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावा चुके हैं।हांसी के डीएसपी विनोद शंकर ने इस मामले पर बताया कि युविका चौधरी जांच में शामिल होने के लिए आई थीं। हमने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए युविका से पूछताछ की है। उसके बाद उन्हें बेल बांड पर छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.