हरियाणा पुलिस ने सिरसा में ‘नकली डीजल‘ बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

*75,500 लीटर ‘नकली‘ डीजल व 6 लाख से अधिक नकदी बरामद*
जगदीप(हिन्द जनपथ)चंडीगढ़ – हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में एक नकली डीजल बनाने वाले इकाई का पर्दाफाश करते हुए गोदाम से लगभग 75,500 लीटर ‘नकली‘ डीजल जब्त किया है। इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर 25000 लीटर की क्षमता वाला 1 टैंकर/ट्रक, 27000/35000 लीटर की क्षमता वाले दो भंडारण टैंकर (एक टैंक में 10000 लीटर बरामद), 2100-2100 लीटर के 5 पूर्ण सफेद टैंक, 220-220 लीटर प्रत्येक 5 फुल ड्रम, 1 मशीन डीजल नोजल मशीन के साथ, दूसरे टैंक में डीजल शिफ्ट करने के लिए 2 मोटर तथा 6,11,360 रुपये नकद बरामद किए। जब्त किए गए नकली तेल को ट्रकों, ड्रमों और टैंकरों में रखा गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी सेल्समैन दीपक और राजस्थान के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है। नकली डीजल बनाने की प्रक्रिया बारे में जानकारी साझा करते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अपने गोदाम में बेस ऑयल, पैराफिन और मिनरल तारपीन का तेल मिलाकर ‘नकली डीजल‘ तैयार करते थे। प्राथमिक जांच में दो अन्य लोगों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.