हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेसी नेताओं ने वृद्धाश्रम में मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

चंडीगढ़। आज पंचकूला में वृद्धाश्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के जन्मदिन पर पंचकूला में कांग्रेस जनों ने मिलकर केक काटा और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल मिठाई लड्डू चाय पकौड़े का प्रबंध कर बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
प्रदेश प्रवक्ता पवन जैन ने बताया कि सभी कांग्रेसी जनों ने हुड्डा जी के अच्छे स्वास्थ्य दीर्घायु और यशस्वी जीवन के लिए प्रार्थना कर साल 2024 में एक बार फिर हुड्डा जी के मुख्यमंत्री बनने की मनोकामना की।
इस अवसर पर आर के कक्कड़ पूर्व सिटी प्रधान पंचकूला कांग्रेस,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्ण नन्हा,राकेश सोंधी,प्रदीप शर्मा,अभिषेक सिंगला, अमित वर्मा,मोनू कुमार,राकेश जैसवाल,एमएच खान,एसएस डांगी, रिटायर्ड डीआईजी डीपी धनकर,रवि शंकर शर्मा,दीपक कुमार,अनूप सिंह, अजीत जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.