हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में बी रोड़ के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

-सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री सुनिश्चित करने के दिये निर्देश -गुप्ता

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज बस डिपो के सामने लगभग 2 किलोमीटर लंबी रोड़ के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विरेंद्र लाठर भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 70 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा और यह कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिये है कि सभी निर्माणाधीन इमारत और सडकों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाये। श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के और निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि सडक समय से पहले टूट गई या खराब हो गई तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र कुमार, प्रमोद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, ब्लाॅक प्रधान संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.