हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिला पंचकूला में निरोगी हरियाणा योजना का किया शुभारंभ
1 लाख 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष से कम आय वाले परिवारों को मिलेगी मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा
लाभार्थियों को 6 वर्गों में बांटा गया, प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के ओपीडी कार्ड-गुप्ता
पचंकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में जिला पंचकूला में निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष से कम हैं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा निरोगी हरियाणा योजना का आज कुरूक्षेत्र से पूरे हरियाणा में शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिये यह योजना अत्यंत लाभाकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाईया भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभार्थियों से संपर्क करेंगी और उन्हें सूचित की गई तिथि के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में आने के लिये आमंत्रण पत्र देंगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को 6 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 0 से 6 साल, 6 महीने से 59 महीने, 6 से 18 साल, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल और 80 से अधिक आयु के लोग शामिल है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को अलग-अलग रंग के ओपीडी कार्ड दिये जायेंगे। स्वास्थ्य जांच में संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, जिसमें शारीरिक माप (सिर की परिधि आदि), ऊंचाई, वजन, पल्स, बीपी, दांतों और आंखों की जांच शामिल है। सूचीबद्ध श्रेणीवार प्रत्येक लाभार्थी के लैब टेस्ट किये जायेंगें। इसके अलावा विशेष प्रकार के टैस्ट डाॅक्टर की सलाह के बाद ही किये जायेंगे। लैब टेस्ट की रिपोर्ट अगले दो कार्य दिवसों में ई-उपचार या संबंधित आशा और एएनएम द्वारा रोगी को क्षेत्रवार दी जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर द्वारा निर्धारित कोई भी उपचार लाभार्थियों को मुफ्त प्रदान किया जाएगा। प्रारंभिक चरण के दौरान यह योजना जिला अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला में शुरू की गई है, जिसमें शहरी सूचीबद्ध अंत्योदय आबादी को शामिल किया गया। धीरे-धीरे इस योजना को जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में उपमंडल स्तरीय अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी और एचडब्ल्यूसी (स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र) में लागू में लागू किया जाएगा। इस संबंध में माइक्रो-प्लानिंग की गई है और जिला पंचकूला में कुल 51 स्वास्थ्य सुविधाएं को सूचीबद्ध अंत्योदय परिवारों आवंटित किये गये है।
सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला में कुल 42,000 अंत्योदय परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1,82,354 लाभार्थी शामिल है। उन्होंने बताया कि बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाने और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं द्वारा आवश्यक प्रबंधन के लिए पूरे डेटा को ऑनलाइन किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के प्रिंसीपल मैडिकल आॅफिसर डाॅ राजीव कपूर, एसएमओ डाॅ रिटा कालरा, डाॅ नवजोत, डाॅ मनकीरत, पार्षद सुरेश वर्मा, युवराज कौशिक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।