हरियाणा विधान सभा कार्यकाल के आखिरी सत्र में दिखेगा बढा परिवर्तन-कंवरपाल
यमुनानगर । मुख्य विपक्षी दल के परिवर्तन के साथ ही मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा विधान सभा का आख़िरी सत्र 2 अगस्त से आरम्भ होगा । यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष एवं जगाधरी के विधायक कंवरपाल गुर्जर ने दी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की विधान सभा में आख़िरी सत्र के चलते बड़ा परिवर्तन होगा । प्रतिपक्ष नेता के रूप में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की बजाय कांग्रेस पार्टी का नेता सदन में प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएगा। क्योंकि इंडियन नेशनल लोकदल के विधायकों की संख्या कम होने से मुख्य विपक्ष की भूमिका से वंचित रहेगा और उसकी जगह कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाएगी और अब कांग्रेस पार्टी विधायक दल का नेता मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाएगा। सत्र का कार्यकाल उसी प्रकार से चलेगा जिस प्रकार से पहले भी चलता आया है।
उन्होंने बताया की इस बार सत्र में 90 की बजाय 83 सीटों पर ही विधायक होंगे क्योंकि 90 विधायकों वाली विधान सभा में से एक विधायक लोक सभा का चुनाव जीतकर जा चुके हैं और एक विधायक के अकस्मात् निधन होने से सीट ख़ाली है। पाँच विधायको ने पार्टी छोडी हैं । इस वजह से इस बार यह भी बड़ा परिवर्तन इस सत्र में देखने को मिलेगा।