हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर रमणीक सिंह मान ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से की मुलाकात

हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर सरदार रमणीक सिंह मान ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से बुधवार को उनके नई दिल्ली, सी.जी.ओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पर एक विशेष मुलाकात की । इस मौके उनके साथ हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के एग्जेटिव मेंबर विनर सिंह साहा भी थे। हरियाणा में बसने वाले सिक्ख समुदाय से संबंधित कई विषयों पर मान ने लालपुरा जी को अवगत करवाया। इस मौके पर लालपुरा जी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यक सुमादायों के लिए प्रदान की जाने वाली योजनाओं जैसे, अनुदान, छात्रवृत्ति व काम काज करने के लिए कम ब्याज दरों पर दिए जाने वाले ऋृण जैसी अनेकों सुवधाओं से अवगत करवाते हुए मान व साहा से कहा कि वह हरियाणा प्रदेश में बस रहे सभी अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र व्यक्तियों को प्रधान मंत्री मोदी जी की सरकार की नीतियों का लाभ उठा के आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, साथ ही हरियाणा राज्य में प्रधान मंत्री जी के 15 प्वाइंट प्रोग्राम के बारे में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जा कर विस्तार से चर्चा करें, यदि इन स्कीमों के बारे में प्रचार व प्रसार किया जाएगा तो अधिक से अधिक लोग इस का लाभ ले सकेंगे।
रमणीक सिंह मान और विनर सिंह साहा ने चेयरमैन साहब को माइनोरिटी सर्टिफिकेट बनाने के तरीके के सरलीकरण,पढ़ने वाले सिक्ख बच्चों को वजीफा प्रदान करने, एजुकेशन व कारोबारी लोन, सिक्ख समुदाय के बच्चों की शादी को आनंद मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत करने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा की। चेयरमैन लालपुरा ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और बताया की चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश समेत अनेक राज्यों में आनंद मैरिज एक्ट के तहत विवाहों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लालपुरा जी ने बताया की हरियाणा के यशश्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के हृदय में सिखों के लिए विशेष स्नेह और सम्मान है और उन्होंने आनंद मैरिज एक्ट के विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा भी की है, उन्होंने कहा के उन्हें विश्वास है हरियाणा में भी इसे जल्द लागू किया जाएगा। चेयरमैन लालपुरा को मान ने भरोसा दिलाया की हरियाणा का सिख समुदाय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सदा कृतज्ञ रहेगा, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व, गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व राज्य स्तरीय कार्यक्रम हर्ष, उत्साह और धूम धाम से मनाया वही सिख कौम के बहादुर जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर के देश और धर्म के प्रति बलिदान को याद करते हुए 1 जनवरी 2023 को सिख राजधानी लोहगढ़ यमुनानगर में 20 करोड़ की लागत से एक स्मारक भी बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.