हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है, सरकार-प्रो.कौशिक

पूर्व विधायक प्रो.कौशिक ने पूंडरी की राजनीति में फिर से ठोकी ताल

कैथल। पूर्व विधायक प्रो.दिनेश कौशिक ने कहा है कि वर्तमान सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है और इसी के चलते हर वर्ग में सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है। वे अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लबे अर्से के बाद कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से मुखातिब हुए प्रो.कौशिक ने कहा कि शायद वे लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए इसलिए हलके के लोगों ने उन्हें 2019 के विधानसभा चुनावों में अपनी सेवा से वंचित रखा। वर्ष 2019 से लेकर अब तक का समय उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा और उन्होंने भी इस समय में काफी उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन अब फिर से पूरी तैयारी के साथ लोगों के बीच में जाएंगे और रूठों को भी मनाने का प्रयास करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि अपने दो बार के कार्यकाल में उन्होंने न तो किसी का बुरा किया और न ही जातिवाद की राजनीति को उभरने दिया। जो उनसे बन पड़ा और जितना उस समय की सरकार ने हलके को दिया उतना हलके को बिना किसी कमीशन के दिया गया। उन्होंने कहा कि पूंडरी हलके ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है और इसी प्यार का दामन थामकर वे फिर से आगे बढ़ेंगे। पूर्व विधायक बोले कि केंद्र में वर्तमान मोदी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो वहीं प्रदेश की मनोहर सरकार की अच्छी कार्यप्रणाली के चलते यहां भी भाजपा की वापसी होगी। इस मौके पर उनके साथ पालाराम सैनी, सुरेंद्र शर्मा ढांड, बूटा सिंह नंबरदार हाबड़ी, बलदेव ठठई, मेघराज मोहना, सतपाल गर्ग, सुंदर पिलनी व प्रवीण शर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.