हल्का डेराबस्सी को राजपुरा की ओर से जल्द मिलेगा नहर का पानी :- ढिल्लों
बिज्जनपुर के कई परिवार ‘आप’ छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल
डेराबस्सी, (10 फरवरी):- गुरमिंदर सिंह
डेराबस्सी निर्वाचन क्षेत्र की मुख्य समस्या पेयजल की कमी है और इस समस्या से निजात पाने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों से जल्द ही राजपुरा की ओर से निर्वाचन क्षेत्र को नहरी जलापूर्ति मिलनी शुरू हो जायेगी। उपरोक्त विचार कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने डेराबस्सी निकट गांव बिजनपुर में आम आदमी पार्टी छोड़कर आए 3 परिवारों को कांग्रेस में शामिल करते हुए पेश किए। श्री ढिल्लों ने कांग्रेस में शामिल हुए कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह और सुभाष के परिवारों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में उचित सम्मान का आश्वासन दिया। मुकंदपुर, मुबारकपुर, मीरपुर, मलिकपुर, बल्लोपुर, जासतना, डहर गांवों में मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री ढिल्लों ने कहा कि जीरकपुर परिषद ने निर्वाचन क्षेत्र को नहरी जलापूर्ति के लिए ठोस कदम उठाये हैं और वर्तमान में राजपुरा की ओर से नहर का पानी बनूड़ के पास तेपला गांव तक पहुंच गया है, जिसकी सप्लाई जल्द ही डेराबस्सी इलाके में पहुंचेगी। उन्होंने इस मामले में विधायक एन के शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि शर्मा ने कभी भी नहर का पानी लाने पर ध्यान नहीं दिया। श्री ढिल्लों ने कहा कि हाँ अब श्री शर्मा निश्चित रूप से यह कहेंगे कि “मैने ही इस पानी के लिए मता डाला था।” ढिल्लों ने कहा कि वर्तमान सरकार ने निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 40 पेयजल नलकूप स्थापित किए हैं, जबकि लगभग 35 कृषि नलकूप स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा। उनके साथ सरपंच जसवीर सिंह, पंच सोहन लाल, गुरमुख सिंह, अशोक कुमार, हनी पंडित, पहल सिंह, हैप्पी मलिकपुर, अमर जस्तना, संजय मदान, जरनैल सिंह, पवन कुमार और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।