हाइवे की टेककेयर कंपनी ने बीते कुछ दिन से निकली धूप का फायदा उठाते हुए गढ्डों को भरने का पैचवर्क शुरु
डेराबस्सी । बीते एक महीने की बारिश ने अंबाला चंडीगढ़ हाइवे समेत आसपास की मेन व लिंक सड़कों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे हाइवे समेत हर सड़क पर गढ्डों ने जगह ले ली और तमाम सड़कों पर सफर करने में परेशानी बिना रिपेयर के लगातार बढ़ती रही। अब राहत की बात है कि हाइवे समेत कुछ सड़कों पर गढ्डोें को भरने के लिए पैच वर्क का काम शुरु हो गया है। सबसे अधिक नुकसान 35 किमी लंबे अंबाला चंडीगढ़ फोरलेन हाइवे को उठाना पड़ा है। इससे हाइवे पर बने पुलों और डेराबस्सी, जीरकपुर, लालडू व दप्पर के फ्लाइओवर्स के अलावा डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज को भी उठाना पड़ा है। सड़कों पर जमा पानी ने सड़क की ऊपरी परत जगह जगह से इतनी उधेड़ दी है कि वे गढ्डों में तबदील होती जा रही थी। हाइवे की टेककेयर कंपनी ने बीते कुछ दिन से निकली धूप का फायदा उठाते हुए गढ्डों को भरने का पैचवर्क शुरु कर दिया है जबकि कई जगहों पर रिकॉर्पेटिंंग का काम भी छेड़ा गया है। हाइवे और उस पर जीरकपुर, लालडू व दप्पर फ्लाइओवर्स पर भी पैच वर्क पूरा कर लिया गया जबकि रेलवे ओवरब्रिज और घग्गर पुल से मैकडी चौक तक जाने वाले सर्विस सड़क पर काम नहीं हो सका है। इस बारे जीएमआर प्रबंधकों ने बताया कि मैकडी चौक को जाती सर्विस सड़क उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है जबकि डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज पर काम शुरु करने से पहले जिला उपायुक्त से एकतरफा ट्रैफिक बंद करने की मंजूरी जरुरी है। मंजूरी मिलने पर पैचवर्क के साथ रिकॉर्पेटिंग का काम भी छेड़ा जाएगा।