हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे :गऊ रक्षक
चंडीगढ़ । विश्व हिन्दू परिषद चंडीगढ़ गऊ रक्षा अध्यक्ष दविन्द्र सिधु एवम बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक नरेंद्र बंसल ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए यह कह कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मिशन स्वच्छ चंडीगढ़ के तहत प्लास्टिक मुक्त शहर का अभियान चलाया गया । जिसमें एक नाटक सेक्टर 17 प्लाजा में किया गया इसका उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करना था, परन्तु नाटक में हिंदू देवी देवताओ के लिए आपत्तिजनक बातें कही जो कि हिंदू समाज बिल्कुल सहन नहीं करेगा ।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ गऊ रक्षा आयाम के परमुख जतिंदर दलाल ने इसका कड़ा विरोध करते प्रशासन को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर हिन्दू देवी देवताओं पर किसी भी तरह टिप्पणी करेगा तो हम इसका विरोध सड़कों पर उतरकर करेंगे और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ जो भी उचित कानूनी कार्यवाही बनती होगी उसको करवाने के लिए वचनबद्ध रहेंगे ।