हिमाचल के 1660 घरों में नहीं पहुंची बिजली

शिमला । हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों घर बिजली से महरूम हैं। आधुनिक चकाचौंध के दौर में इन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। एक तरफ सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने के दावे किए जाते हैं तो दूसरी तरफ बिना बिजली के डेढ़ हजार से भी अधिक घरों का आंकड़ा चौंकाने वाला है। विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बताया कि हिमाचल में 1660 घर ऐसे हैं, जो अभी तक बिजली की आपूर्ति से वंचित हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने बताया कि प्रदेश में केंद्रीय प्रायोजित सौभाग्य योजना 11 अगस्त 2017 को प्रारंभ हुई थी और 12891 लेफ्ट आउट घरों को इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 2522 लोग ऊना जिला में लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह हमीरपुर में 1873, कांगड़ा में 1761, मंडी में 1449, शिमला में 1319, सोलन में 1042, सिरमौर में 1018, कुल्लू में 759, चंबा में 643, बिलासपुर में 362, किन्नौर में 122 और लाहौल-स्पीति जिले में 21 लोग लाभान्वित हुए हैं। कांग्रेस विधायक विनय कुमार के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि रेणुका बांध के लिए प्रदेश सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस बांध के निर्माण पर 6949 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.