हिमाचल : तीन बांधों का जलस्तर खतरे के निशान पर, प्रबंधन ने खोले गेट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार की रात प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हुई। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। अत्यधिक वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में इजाफा हो गया है। शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों में बने तीन बांधों में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह बताया कि सिरमौर में गिरी नदी पर बने जटौन बांध का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। ऐसे में शुक्रवार सुबह बांध से प्रति घंटा 25 क्यूमेक्स पानी छोड़ना पड़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह सतलुज नदी पर बने नाथपा बांध से दो हजार क्यूमेक्स तथा कड़च्छम बांध से 1700 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है। सतलूज में सिल्ट की मात्रा बढ़ने से दोनों बांधों पर बने पावर प्रोजेक्टों में विद्युत उत्पादन भी ठप हो गया है। अधिकारी ने नदी किनारे आने वाली पंचायतों को एहतियात बरतने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.