हिमाचल रत्न से सम्मानित किया पीरियोडिक प्रेस ऑफ़ इंडिया और हिमाचल परवासी एसोसिएशन दिल्ली ने
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज भाजपा का दामन थामा। आज यहां पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित माइनॉरिटी मोर्चा अध्यक्ष अमजद खान ने इन सभी को पटका बनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई इन शकील, नाज़िम, आरिफ़, नाज़िर, वसीम,मन्नू,नसिर समीर, राजू, अमानर,सलमौ, अलफाज,आलम,अबविल,अमाऊ,आसिफ,यसपाक ने सदस्यता ली।
वहीँ तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज हिमाचल प्रकोष्ठ बीजेपी चंडीगढ़ के वरिष्ठ नेताओं को राजेश ठाकुर जी द्वारा उत्कृष्ठ कामों को देखते हुए सम्मानित किया गया। यहां सम्मानित लोगों में डॉक्टर ओपी सिंह शिक्षाविद और राजपाल डोगर सह संयोजक हिमाचल प्रकोष्ठ थे। इस कार्यक्रम में हिमाचली धाम , बाबा बालक नाथ की चौकी, भागवत और हिमाचली कल्चर प्रोग्राम भी था।
इस कार्यक्रम में सैंकड़ों हिमाचली लोगों ने शिरकत की।हिमाचल प्रकोष्ठ के छह दर्जन कार्यकर्तों ने अपनी उपस्थिति दी जिनमे प्रमुख मदन
जी,लेख राज, विजय राणा, पवन ठाकुर, मुकेश, मदन ठाकुर, सुरजीत, राकेश ढलरिया, अशोक कपूर,सुशील, बीर सिंह, नरदेव, पवन,विनोद ठाकुर, अभिनव, सीता राम, सुनील कटोच, सुनीता डोगरा, मनीषा, गुरु चौहान,जय प्रकाश आदि मोजूद रहे। डॉक्टर ओपी सिंह ने इन सभी हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन को भरपूर साथ देने का आश्वासन भी दिया ।