हिमाचल : लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

शिमला । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति व आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप से इलाके में जान-माल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जिला लाहौल-स्पीति में ही था। इसकी गहराई जमीन से 20 किलोमीटर नीचे थी।उन्होंने कहा कि यह कम तीव्रता का भूकंप था तथा जिले में कहीं भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के भीतर हिमाचल में भूकम्प का यह तीसरा झटका है। विगत 24 जुलाई को चंबा और 23 जुलाई को किन्नौर जिलों में भूकंप के झटके लगे थे। हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।
उल्लेखनीय है कि भूकंप के लिहाज से हिमाचल प्रदेश अतिसंवेदनशील जोन-चार व पांच में सम्मिलत है। साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.