‘ हिमालयन चैप्टर हॉग ‘ के क्रिसमस राइड में शामिल हुये 100 से अधिक हार्ले-डेविडसन राइडर्स
चंडीगढ़ | मोटरसाइकिल लवर्स में सबसे अधिक हार्ले-डेविडसन लवर्स के नाम शामिल हैं | इस ब्रांड की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि इस ब्रांड के चहेते राइडर्स के क्लब बने हुये हैं जो समय समय पर एक ट्रूप में लांग ड्राइव पर जाते हैं जो कि देखने वालों के मन को मोहित करते हैं | ऐसे ही हार्ले-डेविडसन राइडर्स क्लब ‘हिमालयन चैप्टर एचओजी हार्ले ऑनर ग्रुप’ के डायरेक्टर प्रिंस कपूर व असिस्टेंट डायरेक्टर दविंदर सोहल ने क्रिसमस राइड आयोजित की जिसमें चंडीगढ़ पंजाब के 100 से अधिक हार्ले-डेविडसन राइडर्स ने भाग लिया | आयोजकों ने बताया कि इस राइड में गैस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर हरपरीत खुर्मी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | यह राइड मोहाली से सुबह 10 बजे शुरू हुई जो कि पटियाला जा कर खत्म की | पटियाला में सभी राइडर्स के लिए खान पान की व्यवस्था की गई थी एवं डीजे के साथ साथ मनोरंजन के लिए म्यूज़िक का भी प्रबंध किया गया था | इस राइड की खूबसूरती यह रही कि इसमें सभी राइडर्स ने कोविड रूल्स फॉलो किया व यातायात नियमों का पालन करते हुये सभी सेफ़्टी नोर्म्स अपनाये | उन्होने बताया कि ऐसे राइड के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जिसमें सभी राइडर्स का आपस में मिलाप होता रहता है व बाइक से संबंधीत अपडेट मिलते रहते हैं | मोहाली से पटियाला तक की इस राइड में 10 लाख से लेकर 60 लाख तक की कीमत वाले हार्ले-डेविडसन मोटर बाइकर्रस ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई
‘आयरन बट’ खिताब हासिल कर चुके राइडर्स क्लब के डायरेक्टर प्रिंस कपूर व असिस्टेंट डायरेक्टर दविंदर सोहल ने बताया कि उन्होनें हार्ले-डेविडसन की एक लाख किलोमीटर पूरे कर लिए हैं व 24 घंटे में 1800 किलोमीटर का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं | उन्होनें बताया कि उनके क्लब में दिन ब दिन नये राइडर्स का जुडाव उन्हें खुशी प्रदान करता है | इससे उनके क्लब की शोभा भी बढती है |प्रिंस कपूर ने बताया कि वे एक साल में 60 से अधिक राइड्स आयोजित कर चुके हैं |
क्लब से जुडे राइडर अमृत मक्कड ने कहा कि उन्होनें कुछ समय पहले ही हार्ले-डेविडसन बाइक खरीदा ओर इस क्लब के साथ कई जगह जाने का मौका मिला जो कि बड़ा ही रोमांचक व मनोरंजक रहा | क्लब सदस्यों ने कहा कि अगले साल भी क्लब के चुनावों में प्रिंस कपूर ही डायरेक्टर होंगे |