हुडा पर सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप
फरीदाबाद । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के इंजीनियरिंग विभाग पर सेक्टर 21 सी की मार्बल मार्केट के पास बनी सीमेंटेड सड़क में घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से की गई है। शिकायतकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट विष्णु गोयल का कहना है कि यदि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो इस मामले की निष्पक्ष जांच करे तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। हुडा प्रशासक सोनल गोयल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है।