होडल के पास डंपर की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

पलवल। होडल के पास डंपर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की देवीचरण (30), भूरा उर्फ निखिल (11) और जगन (22) के रूप में शिनाख्त हुई है। घायलों के नाम हैं श्यामबती (37) पत्नी महेश, चांदनी उर्फ चंचल (30) पत्नी देवीचरण, मयंक (13) पुत्र महेश और तारावती पुत्री जगनलाल। ये सभी लोग शनिवार की सुबह शनिदेव के मंदिर कोकिलावन से भंडारा देकर एक कार से घर लौट रहे थे। होडल के पास एक डंपर ने इनकी कार को टक्कर मार दी। सात लोगों में से तीन की मैाके पर ही मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। होडल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.