10 लाख कीमत की फेंसी लाईटस से स्वागत करेगा चंडीगढ़

चंडीगढ़| हिन्द जनपथ में ‘चंडीगढ़ का स्वागत अंधेरे से ‘शीर्षक से छपी खबर के बाद जागा था प्रशासन जिसके बाद से एन्ट्री के सौंदर्यकरण पर कार्य शुरू कर दिया था | जो कि अंतिम छोर पर है | यहां एंट्रंस से लेकर हाथ के मोन्यूमेंट तक पौधे लगाकर उन्हें रंग बिरंगी लाइटें लगा कर सौंदर्यकरण की पुरजोर कोशिश की गई है |  मिली जानकारी के मुताबिक यह रंग बिरंगी लाईटे फिलिप्स की हैं व हर एक लाईट की कीमत जीएसटी के साथ करीब 48 हज़ार रुपये की है | यानि के सभी लाईट की कुल कीमत अन्य समान व लेबर सहित 10 लाख के करीब होगी | इन डिस्को लाईट को लगाने दिल्ली से ही कंपनी का इंजीनियर आयेगा | कंपनी द्वारा इन लाईटो की पांच साल तक मेंटीनेंस का जिम्मा भी सौंपा गया है जिसमें अगर कोई लाईट पांच साल से पहले खराब होती है तो कंपनी उसके बदले नई लाईट लगा कर देगी | नये साल पर इस एन्ट्री के सौंदर्यकरण को लेकर फ़ाईनांस कमीशनर या खुद चंडीगढ़ प्रशासक इसका उद्घाटन करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.