102 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू
जगदीप (हिंद जनपथ )पंचकूला – मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड को जारी रखते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा जिला अम्बाला से गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 102 ग्राम 05 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये युवक की पहचान दीना की मंडी, अम्बाला छावनी निवासी सुमित कुमार के रूप मे हुई है।
गत रात्रि थाना अम्बाला छावनी की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी मादक पदार्थ तस्करी का कार्य करता है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र सिविल अस्पताल चैंक अम्बाला छावनी के नजदीक नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनो व व्यक्यिों की चैंकिग करते हुए उक्त आरोपियों की तलाषी ली तो उससे 102 ग्राम 05 मिलिग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को तुरंत गिरफतार कर मामला दर्ज किया गया।
पकडे गये आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।