12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लाए अधिक से अधिक केस-सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने प्राधिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एंव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवको व सक्षम युवाओ की पूरे माह होने वाले कार्यों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए। सीजेएम कपिल राठी ने कहा कि सबने पिछली राष्टï्रीय लोक अदालत सहित प्राधिकरण से संबंधित कार्यों में सराहनीय भूमिका निभाई गई है। इसके लिए सभी पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवको व सक्षम युवाओ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्टï्रीय लोक अदालत की सराहनीय भूमिका की रूपरेखा पर काम किया जाए। इसमें अधिक से अधिक पेंडिंग पड़े केसों का निपटारा किया जाए। इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवकों व सक्षम युवा से फिल्ड में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्होंने मध्यस्था में होने वाले अधिक से अधिक विवादो को सुलझाने बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवको व सक्षम युवाओ ने भाग लिया।