20 साल बाद एक बार फिर ट्रैक पर दमखम दिखायेगी बनारस की बेटी डा.तृप्ति

एशियन मास्टर मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में सोना जीतने का लक्ष्य
वाराणसी । 20 साल बाद अन्तर-राष्ट्रीय ट्रैक एण्ड फील्ड स्पर्धा में पूरे दमखम के साथ वापसी किसी एथलीट के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। इस चुनौती को स्वीकार किया है।बनारस की बेटी डा.तृप्ति सिंह ने।
 अंतरराष्ट्रीय एथलीट ट्रैक पर खुद को साबित करने और तिरंगा लहराने के लिए तृप्ति सिंह रात दिन तैयारी में जुटी हुई है। तृप्ति का लक्ष्य आगामी 02 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक मलेशिया में आयोजित एशियन मास्टर मीट में 100 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके पहले घरेलू कारणों से लगभग 20 साल तक ट्रैक से दूरी के बावजूद तृप्ति ने कड़ी मेहनत और अभ्यास के दम पर 24 फरवरी से 2 मार्च के बीच देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर मीट में उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक चार मेडल जीते। इसमें 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण,लंबी कूद में रजत पदक,चार गुणे 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक,चार गुणे 400 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक है।
शिवपुर उचवा लाज निवासी डा.तृप्ति सिंह ने गुरूवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि पिता डा.शिवराम सिंह और पति सतपाल सिंह की प्रेरणा से अपने कोच दिनेश जायसवाल के निगरानी में ट्रैक पर दमदार वापसी के लिए जीतोड़ परिश्रम और अभ्यास कर रही है।  
  डॉ तृप्ति सिंह ने बताया कि उनके अंदर खेल के प्रति जुनून बचपन से ही रहा। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन चुकी थी। “एथलेटिक्स और बास्केटबॉल दोनों में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने लगी थी। 
  उन्होंने बताया कि पढ़ाई पर खेल के असर को नहीं पड़ने दिया। खेल के साथ-साथ बीपीएड, एमपीएड, एमफिल तथा खेल और शिक्षा की सर्वोच्च डिग्री पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। 
  तृप्ति के अनुसार उन्होंने शोध के 20 “अंतरराष्ट्रीय पेपर” और 22 “राष्ट्रीय पेपर” भी प्रकाशित किये है। इस समय खिलाड़ियों के लिए खेल और शिक्षा को मिलाकर अपनी एक किताब भी लिख रही है। तृप्ति ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिलने पर पूरा आशीर्वाद दिया। 20 साल बाद खेल की दुनिया में पुनः वापसी के जज्बे पर मुख्यमंत्री ने आवास पर बुलाकर सम्मानित भी किया। डॉ तृप्ति ने बताया कि उन्होंने अपने “शोध -प्रबंध” को मुख्यमंत्री को समर्पित किया है। 
35 वर्षीय तृप्ति ने बताया कि एशियन मास्टर मीट में उनके साथ बनारस की बेटी नीलू दुबे भी भाग लेगी। पुरूष वर्ग में अजय पाल,चन्द्र प्रकाश,राम कृपाल और राजेश सिंह भी भाग लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.