2009 के हत्यारोपी इंदौर से किये गिरफ्तार

नाम बदल बदल कर रह रहे थे
चंडीगढ़। पंचकूला के सेक्टर 16 में एक बिजनेसमैन ओर उसके चार साल के बेटे की 2009 में हत्या करने के मामले में 1 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड हत्यारोपी दम्पति को गिरफ्तार किया है। पंचकूला के सेक्टर 14 थाने के अंतर्गत पड़ते सेक्टर 16 में रहने वाले विनोद मित्तल और उनके 4 साल के बेटे की लोन के पैसे वापिस मांगने पर दोनों आरोपीयो ने बाप और बेटी की हत्या कर दी थी। डबल मर्डर मामले में 13 साल बाद नाम बदल कर रह रहे आरोपीयो को इंदौर से गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दंपति को गिरफ्तार कर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है।

पंचकूला के सेक्टर 16 में वर्ष 2009 में विनोद मित्तल हत्या मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बिजनेसमैन विनोद मित्तल ओर उसके चार साल से बच्चे की गुथी 13 साल सुलझ पाई है। एसटीएफ अंबाला इंचार्ज एसीपी अमर कुमार ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी नाम बदलकर के किन राज्यों में रहते रहे और उन्होंने अपनी नकली आईडी पर आधार कार्ड भी बनवा रखे थे । उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम द्वारा हत्या मामले में इंदौर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि विनोद मित्तल द्वारा इन्हें सैलून खोलने के लिए पैसे दिए गए थे और जब विनोद मित्तल ने हमसे पैसे वापस मांगे तो दोनों पति-पत्नी ने विनोद मित्तल की हत्या कर दी और जब इस घटना को उसके 4 साल के बेटे ने देखा तो आरोपियों ने उसके बेटे की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था जिनमें से एक जुमला था और इस हत्या के मामले में पहले से पकड़े गए 6 आरोपियों में से 3 को उम्र कैद, एक जुमनयल ओर दो बरी हो चुके है। उन्होंने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधियों के लिस्ट में इन दोनों आरोपियों का नाम सबसे ऊपर था और हत्या के दोनों आरोपियों पर करीब ₹1 लाख का इनाम था। पकड़े गए दोनों हत्यारोपी राजू ओर शिल्पा 13 साल से नाम बदल कर रह रहे थे। हत्या के बाद पहचान बदलकर कई राज्यों में रह चुके थे। एसटीएफ की टीम द्वारा इंदौर से दोनों आरोपियों को गया गिरफ्तार किया है। दोनों मोस्ट वांटेड अपराधी फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम बदल कर रह गए थे । एसटीएफ पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी। एसटीएफ अम्बाला इंचार्ज एसीपी अमन कुमार ने पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी।एसटीएफ पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.