24 को अग्निपथ योजना के विरोध में देशव्यापी होगा प्रदर्शन: रतनमान

चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा भी विरोध में उतर आया है। जिसकों लेकर आने वाली 24 जून को देशभर में जोरदार प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया गया है। इस प्रदर्शन में सभी किसान संगठन शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद्व करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जून को सुबह 10 बजे जिला सचिवालयों के समक्ष प्रदर्शन कर जिलाधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपें जाएगें। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने 24 जून को प्रस्तावित प्रदर्शन को कामयाब बनाने की अपील की। मान ने कहा कि गत दिनों करनाल में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की सात सदस्यीय समिति द्वारा देशभर में इस योजना के विरोध में शांतिप्रिय प्रदर्शन करने का फैंसला लिया जा चुका है। जिसकों लेकर सभी किसान संगठनों में भारी जोश है। किसान नेता मान ने कहा कि सभी ने मिलकर इस प्रदर्शन को जोरदार तरीके से कामयाब करना है। रतनमान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में देश में लागू की गई अग्निपथ योजना एकदम एक तरफा है। इसीलिए इस योजना का देश में विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में कभी भी इस तरह से एक तरफा फैंसले लिए जाना उचित नही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस योजना पर फिलहाल रोक लगा कर देश के युवाओं को खासतौर पर संतुष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में चले किसान आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन को अहिसंक रूप से चलाए। देश की संपति अपनी संपति है। आगजनी व तौडफोड की घटनाओं से दूर रहकर अपनी मांगों को रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.