27 वीं सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप का समापन
भिवानी | श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा भिवानी में आज 27 वीं सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि श्री अनूप सिंह दहिया एस. पी हरियाणा पुलिस ( कुश्ती द्रोणाचार्य पुरुस्कृत ) रहे , उन्होंने खिलाड़ियों को अपने अनुभवों से प्रोत्साहित किया | श्री हरिओम कौशिक प्रधान हरियाणा नेटबॉलएसोसिएशन, वमहासचिव बबीता दहिया जी भी उपस्थित रहे, इस विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल संचालिका श्री मति रेणुका शर्मा व प्रिंसिपल राजेश्वरी श्योराण ने बताया की पहला मैच सब जूनियर में लड़कों के वर्ग में हरियाणा के साथ झारखंड का हुआ | जिसमें हरियाणा विजयी हो कर चैंपियनशिप का विजेता रहा दूसरा स्थान झारखंड व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से गुजरात और कर्नाटक रहा |सब जूनियर लड़कियों के वर्ग में आज फाइनल मैच हरियाणा और कर्नाटक के बीच हुआ उसमें भी हरियाणा विजयी हो कर चेंपियनशिप का किंग बना दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे स्थान पर दिल्ली और पश्चिम बंगाल संयुक्त रूप से रहे
मुख्य निर्णायक श्री पवन पटेल, सुरेंद्र सिंह , सचिन कौशिक, सिकंदर, सुकुमार, संसार दया, गिरीश, खुशदीप, अमजद, मनीष पटेल, आदित्य, अशोक कुमार जी रहे, स्कूल के स्टाफ व उपस्थित लोगों ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी |