35 ग्राम हीरोइन के साथ दो काबू
फतेहाबाद । हीरोइन तस्करों पर नकेल कसते हुए सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने शहर में गश्त के दौरान दो युवकों को 35 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान मंगत उर्फ मंगा निवासी रतिया चुंगी, गुरूनानकपुरा मोहल्ला फतेहाबाद व हरजी त सिंह उर्फ बिट्टू निवासी आजाद नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई सुमेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार रात्रिफतेहाबाद शहर में गश्त कर रही थी। इसस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भाटिया कालोनी में कुछ युवक नशीला पदार्थ लेकर जाने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टीम जब भाटिया कालोनी मोड़ पर मौजूद थी कि दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वापस चलने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने इन्हें रोककर इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 35 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।