38 हजार के नीचे फिसला बाजार, सेंसेक्स 135 अंक, निफ्टी 60 अंक टूटा

मुंबई । लगातार चार कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक संकेतों के साथ हुई, लेकिन जैसे ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने की खबर सामने आई, शेयर बाजार पर सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई और बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया। बाजार एक ही झटके में 38092 अंक के उच्च स्तर से लुढ़ककर 37721 अंक पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स -135.09 अंक या -0.36 फीसदी टूट कर 37,847.65 अंक पर और निफ्टी -59.75 अंक या -0.53 फीसदी फिसलकर 11,271.30 अंक पर बंद हुआ। निचले स्तर से बाजार ने जहां 139.24 अंक की रिकवरी की, जो वहीं उच्च स्तर से 394.43 अंक तक फिसला है।
बुधवार को सुबह‍ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 75.48 अंक चढ़कर 38058.22 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 18.80 अंक की तेजी के साथ 11349.80 अंक पर खुला था। दोपहर 12 बजे लेकर एक बजे तक बाजार में मायूसी छाई रही और सेंसेक्स 370713 अंक से 37765 अंकों के बीच झूलता रहा। हालांकि निफ्टी बैंक और निफ्टी 50 इंडेक्स के साथ ही सेंसेक्स 100, मिडकैप औऱ स्मॉलकैप कंपनियों में खरीदारी के बल पर हल्की रिकवरी देखी गई। लेकिन बिकवाली का दबाव कारोबार की समाप्ति तक बना रहा।   
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी। इसका असर बीएसई, सेंसेक्स के साथ ही एनएसई के निफ्टी पर भी दिखाई दिया। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा की निकासी का असर भी बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार के दौरान 38102.84 अंक का उछाल बनाया था और 37708.41 अंक के निचले स्तर तक फिसला था। निचले स्तर से बाजार ने जहां 139.24 अंक की रिकवरी की, वहीं उच्च स्तर से 394.43 अंक तक फिसला है। बाजार की गिरावट के कारण पूंजीकरण में भी कमी दर्ज की गई है। कारोबार की समाप्ति पर मार्केट कैप 1,43,22,822.92 रुपये रहा है।  
बुधवार को एसएंडपी बीएसई ऑटो सूचकांक में -1.98 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स भी -0.76 फीसदी, जबकि एसएंडपी बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज -0.69 फीसदी, एसएंडपी बीएसई बेसिक मटेरियल्स -1.91 फीसदी, एसएंडपी बीएसई फाइनैंस -0.50 फीसदी, एसएंडपी बीएसई हेल्थकेयर -1.13 फीसदी, एसएंडपी बीएसई मेटल -2.48 फीसदी, एसएंडपी बीएसई ऑइल एंड गैस -1.67 फीसदी, एसएंडपी बीएसई रियल्टी -1.35 फीसदी और एसएंडपी बीएसई टेक -0.44 फीसदी तक फिसला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.