4 से 13 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेमज़-2021 के दृष्टिगत हरियाणा के चयनित खिलाड़ियों का 20 मई से 26 मई तक आयोजित किया जाएगा प्रशिक्षण शिविर

– कुल 193 खिलाड़ी लेंगे प्रशिक्षण शिविर में भाग

पंचकूला । 17 मई- 4 से 13 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के दृष्टिगत हरियाणा के चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 20 मई से 26 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीपाल ने बताया कि जिला पंचकूला में एथलैटिकस, बाॅक्सिंग, बास्केटबाल, कबड्डी, टेबल टैनिस, लाॅन टैनिस, वालीबाॅल, योगा तथा बैडमिंटन खेल के अंडर-18 के कुल 193 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जिसमें 110 लड़के व 83 लड़कियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा इस प्रतियोगिता में 25 खेलों के टीम इवेंट व व्यक्तिगत इवेंट में भाग लेने हेतु हरियाणा राज्य के 517 खिलाड़ियों की सूची भेजी गई है। उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की अगुवाई में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून तक पंचकूला, चण्डीगढ, अंबाला, शाहबाद तथा दिल्ली में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.