5 वीं एमिरालड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मलिक ताइक्वांडो अकादमी के छात्रों ने पदक जीते
चंडीगढ़| 5 वीं एमिरालड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मलिक ताइक्वांडो अकादमी के छात्रों ने पदक जीते | अधविक करण ने स्वर्ण पदक जीता, अविराज प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जिता, निखिल ने रजत पदक जीता, इतिशा आहूजा ने रजत पदक, सब्यसाची ने कांस्य पदक, बसंत गुणपाल ने कांस्य पदक, दीपांकर मलिक ने कांस्य पदक, विभोर खंडेलवाल ने कांस्य पदक जीता | कोच प्रदीप मलिक ने सभी छात्रों को बधाई दी। जूनियर कोच यशिका भिशोकर्मा और नयन खोखर ने सभी स्टूडेंट्स की फाइट करवाई | यह टूर्नामेंट कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर -9 बी, चंडीगढ़ में संपन्न हुआ |